My Family Essay In Hindi (pointwise)

  • 1. मेरा एक बहुत सुखी परिवार है|
  • 2. मेरे पिता का नाम राहुल वेंकटेश& है|

  • 3.वह  एक इंजीनियर है|
  • 4. मेरी मां का नाम सीमा वेंकटेश है|
  • 5. वह एक घर में पत्नी है|
  • 6. मेरी  एक बड़ी बहन है|
  • 7. मैं अपने दादा – दादी के साथ खेलता हूँ |
  • 8. मेरे पापा मुझे गणित , विज्ञान और कंप्यूटर पढ़ते हैं |
  • 9. मेरी माँ और मेरी दादी मेरे साथ कभी कभी खेलती हैं|
  • 10. मेरी माँ अच्छे अच्छे  खाने बनाती हैं |
  • 11. मै  अपने दादा के साथ क्रिकेट खेलता हूँ |
  • 12. हम सब मिलकर कभी कभी सिनेमा देखने जाते हैं |
  • 13. मेरे दादा दादी मुझे बहुत प्यार करते है |
  • 14. हम लोगों का एक छोटा सा घर है|
  • 15. हम सब एक साथ बहुत खुश है |

अध्यापकों के अत्याचार से पूरे परिवार वाले थोड़ी सी परेशानी में आ जाते हैं । बच्चों को निबंद के बारे में यदि थोडा समझा देते और उसके बाद में कोई भी निबन्ध का विषय देते तो ठीक रहता । इस तरह से हर दिन एक नया निबन्ध कैसे बच्चा  लिखेगा ।

इस तरह का discussion बहुत से अभिभावकों  द्वारा सुना गया है । उनके इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह website  बनाया गया है । लेकिन आप से मेरा अनुरोध है की पहले अपने बच्चों से अपने से लिखने को कहिये. । ताकि आप उसकी कमजोरी  को समझ सके । 

Mera Parivar Essay in Hindi

See also  My Introduction Essay for Class 1 (144 words) | मेरा परिचय कच्छा २ के लिए