Importance of Forest Essay in Hindi | वन का महत्व निबंध |

    वन प्राण हैं – वन हमारी शान हैं ||

  • वन मुख्य रूप से लकड़ी के स्रोत के लिए जाने जाते हैं।
  • लेकिन वास्तविक रूप से वन इससे बड़ा काम करते हैं।
  • वन जलवायु को नियंत्रित करने मे बड़ी भूमिका निभाते हैं ।

  • ये प्रदूषण को भी नियंत्रित करते हैं।
  • सबसे बड़ी बात यह है की वन जीव जंतुओं का घर है ।
  • आक्सीजन की भरपाई तो मुख्य रूप से वन ही करते हैं ।
  • आक्सीजन के बिना हम नहीं रह सकते हैं तो वन के बिना हम कैसे जीवन का अस्तित्व बना कर रख पाएँगे
  • किंतु मनुष्य वनों की कटाई मे कमी नही कर रहे हैं।
  • वन हमे अद्भुत छाया देते हैं ।
forest red colour
  • हमे थकान के उपरांत शरण देते हैं ।
  • वायुमंडल मे पानी को उपलब्ध करते हैं जिससे बारिश होती है ।
  • वन सभी तरह के जीवों को समाहित करते हैं ।
  • इस तरह ये खद्य शृंखला को बनाए रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।
  • वन की कटाई तुरंत रोकनी चाहिए ।
  • हमारे देश मे और विश्व मे भी वन कटाई को रोकने के बहुत सारे विधि हैं ।
  • लेकिन ये विधि पूरी तरह से सफल नही हैं ।
  • सभी को वनों के महत्व को समझना पड़ेगा और अधिक से अधिक वन लगाने होंगे
  • ग्लोबल वॉरमिंग का मुख्य कारण वनो का विनाश ही है ।
  • इस तरह हम कह सकते हैं की हमे वनों की उपयोगिता को समझना पड़ेगा ।
See also  Contact Us!

Comments

3 responses to “Importance of Forest Essay in Hindi | वन का महत्व निबंध |”

  1. Usuful very very useful thank you a lot

  2. Anonymous Avatar
    Anonymous

    This is not an essay !

Leave a Reply