Essay on ‘My Aim in Life’ in Hindi For class 5 | जीवन का उद्देश्य निबंध

हर एक व्यक्ति का एक सपना होता है ।।
इस सपने से जीवन मे एक उद्देश्य पैदा होता है।

जिसके साथ हर एक व्यक्ति अपने सपने को पूरा करना चाहता है ।
ऐसा करके प्रत्येक व्यक्ति अपने गुणों को साबित करना चाहता है।
उद्देश्य से जीवन मे एक दिशा मिलती है , जिसपर चलकर हम अपने सपने को पूरा कर सकते हैं ।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर व्यक्ति अपने सपने को बहुत प्यार करता है ।
मेरा सपना है की मई एक कंप्यूटर इंजिनियर बानू ।
और इसकी सहयता से अपने देश के विकाश मे योगदान करूँ ।
इसके लिए मई कंप्यूटर मे अधिक परिश्रम करता हूँ ।
मै कंप्यूटर मे हमेशा अच्छा नंबर लाता हूँ ।
मेरा संकल्प है की भारत के गावों को कंप्यूटर मे शिक्षित करें और गावों की जनसंख्या को मूल धारा मे जोड़ें ।
जिससे हमारे देश के विकाश की क्षमता बढ़ जाए ।
जब गावों की शक्ति शहर से जुड़ेगी तभी हम पूर्ण शक्ति हशिल कर पाएँगे ।
इसमे कंप्यूटर इंजिनियर की भूमिका सबसे अधिक है ।
इसीलिए मै अपना उद्देश्या पूरा करने मे पूरी ताक़त लगा रहा हूँ ।
यही मेरे जीवन का उद्देश्य है ।

उम्मीद है जीवन का उद्देश्य निबंध आपको पसंद आया होगा ।

See also  समय का सदुपयोग निबंध | Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi