198 Words My School Essay Class 3 In Hindi

मेरे विद्द्यालय का नाम सेंट पीटर है । यह विद्द्यालय मीराबाई रोड , दुर्गापुर में है । यह विद्द्यालय 1956 AD में स्थापित हुआ था ।

दुर्गापुर का यह बहुत पुराना विद्द्यालय है । इसका पुराना नाम Benachatti हाई स्कूल था । इस विद्द्यालय में एक प्रेक्षागृह (auditorium) है । इस विद्द्यालय में बावन कमरे हैं । इसमें छः स्मार्ट कक्षायें , एक कम्पुटर प्रयोगशाला , एक विज्ञानं प्रयोगसाला और एक पुस्तकालय है । इसमें बारहवीं कक्षा तक की पढाई होती है । यह दुर्गापुर के एक दम बीचोबीच में स्थित है । मेरा विद्द्यालय मुझे बहुत पसंद है क्योंकि की यह बुत सुन्दर और बड़ा है । मेरे विद्द्यालय की एक बहुत बड़ी बात यह है की इसमें धुल और गन्दगी बहुत कम है । हमारे विद्द्यालय में ढेर सारे कमरे हैं । मेरे विद्द्यालय में करीब बावन अध्यापक व् अध्यापिकाएं हैं । वे सभी बहुत ही योग्य हैं। वे सब हमारे शिक्षण में कठिन काम करते हैं जिससे विद्दार्थी अच्छा परिणाम दे सकें । वे हमारे स्वास्थ्य और चरित्र का भी ख्याल रखतें हैं । यहाँ का पुस्तकालय पूरी किताबों से भरा है । हमें ईमानदारी, उद्योग और सच्चाई सिखाया जाता है। इसलिए हमारे स्कूल के छात्र, आज्ञाकारी, व्यवहारिक और शिष्ट हैं। हम इसका हिस्सा हैं इसका हमें अपने स्कूल पर गर्व है ।

In Hindi mera Vidhalya. Read it in English here https://www.essssay.com/

See also  Proper Noun , Common Noun and Abstract noun worksheet 1