Essay On Natural Disaster in Hindi | प्राकृतिक आपदा पर निबंध

प्राकृतिक आपदा पर निबंध


प्रकृति द्वारा जो आपदा आती है वह बहुत ही भाया वह होती है । इसका आकार बहुत बड़ा होता है। अनेक आपदाओं में से बाढ़ और भूकंप बहुत बार होता रहता है। हाल ही में चेन्नई में बाढ़ आया जो दक्षिण भारत को अस्तव्यस्त करके रख दिया ।

इसका प्रभाव मानव जीवन पर इस तरह हुआ कि मानो जीवन रुक गया है। घरों का पहला तल्ला पूरा पानी में डूब गया । ट्रेन बस वायुसेवा टेलीफोन ए टी एम बैकिंग आदि एकदम बन्द हो गया था । सबसे भयानक है टेलीफोन सेवा का बन्द होना। क्योंकि सूचनाए मिलना बन्य हो जाती है। किसी तरह सरकार की सहायता से बहुत लोगों की जान बचाई जा सकी । फिर भी अधिक लोगों की मृत्यु हो गई । इन सभी प्राकृतिक आपदाओं से हमें सीखना होगा कि किस प्रकार प्रकृति पर बिना कारण के बोझना डालें। नहीं तो प्रकृति का असंतुलन मनुष्य पर बहुत भारी पड़ेगा । हमें प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के उपाय सोचने चाहिए । ऐसे कार्यो को नहीं करना चाहिए जिससे प्रकृति गुस्से में आए और बड़ा सर्वनाश कर जाए ।

See also  The Positive Parenting Essay in Hindi For 2nd Grade | 2 ग्रेड के लिए हिंदी में सकारात्मक अभिभावक निबंध

Comments

3 responses to “Essay On Natural Disaster in Hindi | प्राकृतिक आपदा पर निबंध”

  1. Thanks for the essay. It helped me and it is a nice essay.

  2. Thanks I will correct it soon. It was written by a student.

  3. grammar mistakes…kindly correct them sir….

Leave a Reply