Details of Giraffe Essay in Hindi for Class 5 | जिराफ का विवरण निबन्ध

जिराफ नाम अरबी में पहले जराफा के नाम से लोग जानते थे .  जिराफ एक ऐसा दुधारू जानवर है जो की अपने सबसे अधिक लम्बाई के लिए जाना जाता है। यह पृथ्वी पर सबसे लम्बा जानवर है।  यह देखने में कैमेल  जैसा दिखता है।  इसकी गर्दन हद से काफी लम्बा होता है।  मर्द जिराफ का वजन लगभग १६०० किलोग्राम होता है तथा औरत जिराफ का वजन लगभग ८०० किलोग्राम होता है। यह करीब १६ से २० फीट लम्बा होता है. इसके शरीर का डिजाइन बहुत अलग ढंग का होता है . अगला और पिछला पैर लगभग एक ही लम्बाई का होता है. इसका पसंदीदा खाना कांटेदार पेड़ का पत्ता है।  जो जंगलों में पाया जाता है। यह चल सकता है और दौड़ भी सकता है . इसको उठने और बैठने में काफी तकलीफ होती है . बैठने के लिए  यह पहले अगले पैर के घुटने को मोड़ता है और उसके बाद अपने शरीर के भार को नीचे लाता है . उठने के लिए यह पिछले पैर को फैलाता है और अगले पैर के घुटने को खोलकर उठता है. मर पीट में यह अपने गर्दन का इस्तेमाल करता है. पानी पीने के लिए यह अपने अगले पैर को फैलाता है य घुटने को मोड़ता है . यह प्रायः जमीन पर लेटकर सॉत है . सोते समय यह अपने सिर  को अपने शरीर पर रखकर या जांघ पर रखकर सॉत है . लेकिन कभी कभी खड़े अवस्था में भी सोते हुए देखा गया है .

See also  Essay on Unemployment Problem in Utterakhand उत्तराखंड में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध