Duty of cricket Captain Essay or Paragraph in Hindi

क्रिकेट का कैप्टन टीम का लीडर होता है , उसे स्कीपर भी कहते हैं। . एक सामान्य खिलाड़ी की तुलना में उसका काम बहुत अधिक होता है। क्रिकेट टीम का कप्तान सबसे अनुभवी खिलाड़ी होता है। एक खिलाड़ी होने के अलावां उसे और भी कार्य करने पड़ते हैं। टीम के चुनाव में वह अपनी बात रखता है। खेल प्रारम्भ होने  के पहले वह टास करता है। वह बैटिंग क्रम को निर्धारित करता है। मैदान में खिलाडि़यों का स्थान बदलते रहता है। जीतने के लिए नई नई योजनाएं बनाता है। 
कप्तान यह भी निर्धारित करता है कि कौन सा गेंदबाज कौन सा ओवर बाल करेगा Iकप्तान की चतुराई और उसका निर्णय करने की क्षमता टीमको जीत दिलाने में बेहद कारगर होती है। टास जीतने के बाद गेंदबाजी  या  बल्लेबाजी का निर्णय कप्तान द्वारा लिया जाता है। कप्तान पिच की अवस्था  को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेता है। यदि वह हारता है तो उसे काफी प्रश्नों का उत्तर देना पड़ता है। उसे पिच से  जुड़े फैसले का  तर्कसंगत उत्तर देना पड़ता है । 
उसे अच्छा वक्ता भी होना पड़ता है। उससे अंग्रेजी भाषा जाननी पड़ती है ताकि वह विदेशी कोच या अंपायर या खिलाडि़यों से सामंजस्य बना पाए।
Keywords:cricket pictures, willow cricket, cricket logo, indian cricket team, play stick cricket, new zealand cricket, nz cricket, cricket phones, cricket mobile, cricket pitch, cricket internet.
See also  How I Spent My Summer Vacation Hindi Essay for Class 1, 2